हरियाणा

रक्तदान शिविर रोटरी क्लब पलवल, रेड क्रॉस सोसाइटी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

सत्यखबर पलवल (ब्यूरो रिपोर्ट) – जिला पलवल केमिस्ट एसोसिएशन, पलवल के तत्वाधान में अपना ब्लड बैंक, पलवल में लगाया गया। इस अवसर पर विनोद जिंदल जी के जन्मदिन के अवसर पर 33 वी बार रक्तदान किया और उनके साथ 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। विनोद जिंदल ने अनेक संस्थाओ को इस समय पर रक्तदान के लिए प्रेरित किया और कहा कि जब भी किसी का जन्मदिन हो या वर्षगांठ हो उस पर रक्तदान शिविर लगवा कर उसे मनाने से ज्यादा अच्छा लगता है। अन्य कार्यो में समय व पैसे बर्बाद करने से अच्छा है किसी की जिंदगी बचना।

इस समय पर कुलदीप सिंह, पवन सिंगल, नरेंद्र बैंसला, पुनीत अग्रवाल, डॉ राजीव अग्रवाल, के सी गुप्ता, डॉ अनूप सिंह, बंसीधर मखीजा, जितेंद्र चावला, राजेश गुलाटी, लक्ष्मण शर्मा, राजीव अरोरा, कृष्ण गौतम, योगेंद्र जाखड़, नीरज गुप्ता, अनिल गोसाई, कपिल गोयल, दीपक गोयल मौजूद रहे।इस अवसर पर 10 महिला व 30 पुरषो ने रक्तदान किया।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

इस अवसर पर कुलदीप और कुसुम गॉड, पवन सिंगल और मोनिका सिंगला ने जोड़े से रक्तदान किया।इस अवसर पर उषा बैंसला, जयश्री जिंदल, सीता वर्मा, श्वेता गुप्ता, श्रुति गुप्ता, मेघा गर्ग विशेष रूप से मौजूद रहे।

Haryana News: कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में हड़कंप एक के बाद एक तीन फैक्ट्रियों में लगी आग
Haryana News: कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में हड़कंप एक के बाद एक तीन फैक्ट्रियों में लगी आग

Back to top button