हरियाणा

रजवाहे में कट को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव हरिगढ़ में आरडी 25000 कुरड़-हाट गांव में रजबाहे में कट लगाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम मनदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने आए रामचंद्र, ईश्वर, कृष्ण, राजवीर, सत्यवान, बल्गानंद, सोनू, अशोक, जगमहिंद्र, जिले सिंह व धर्मवीर समेत व अन्य ग्रामीणों का कहना था कि गांव हरिगढ़ में आरडी 25000 में रात 11 बजे कट किया गया हुआ मिला।

इस कट के आगे नहरी पानी की 5 मोरियां हैं जिनमें पानी बिलकुल नहीं जा रहा और किसानों की फसलें प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार सिंचाई विभाग के एसडीओ, जेई व बेलदारों को को बुलाकर मौका दिखाया गया लेकिन उन अधिकारियों ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

रात 11 बजे फिर से विभाग के बेलदारों को बुलाया गया लेकिन उन्होंने कहा कि वे केवल सूचना दे सकते हैं कार्रवाई तो उच्चाधिकारियों ने ही करनी है। उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाई कि इस मामले का संज्ञान लेकर समाधान करवाया जाए। जिस पर एसडीएम ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button