हरियाणा

रन फॉर यूनिटी को सांसद दुग्गल ने झंडी दिखाकर किया रवाना

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

गांव धमतान साहिब के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया किया गया। जिसमें सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करते हुए दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सुनीता दुग्गल ने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करके कुछ बनने प्ररेणा दी और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा, ताकि वो हर स्थिति का डट कर मुकाबला कर सके। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 छोटी-बड़ी रियासतों को एकसूत्र में बांधकर एकता का परिचय दिया था। उन्होंने कहा कि अगर देशवासी एक साथ रहेंगे, तो कोई भी बाहरी ताकत देश पर हमला नहीं कर सकती। इसलिए लोगों को चाहिए कि वो देश की एकता, अखंडता को बनाए रखने के लिए मिल-जुलकर रहें। इस मौके पर धमतान मंडल अध्यक्ष मनदीप चहल, अनिल जिंदल, अमित ढ़ाकल, कुलदीप कमांडों, सुनील दहिया धरौदी, राकेश शर्मा, अभिमन्यु उझाना, राजेन्द्र नैंन, जरनैल धमतान सहित अनेक कार्यकर्ता औऱ पदाधिकारी मौजूद रहें।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button