रबड की मोहर हैं मुख्यमंत्री – युथ कांग्रेस के राष्ट्रिय महासचिव
राहुल गांधी की दिल्ली रैली का निमंत्रण देने झज्जर पहुंचे जगदीप गोल्डी
सत्यखबर, झज्जर (संजीत खन्ना) – सूबे के मुख्यमंत्री की एक रबड की मोहर की तरह काम करते है। अपने आधार की बजाए किसी ओर के ही इशारे पर ही मुख्यमंत्री जी चलते है। ये कहना है यूथ कांग्रेस राष्ट्रिय महासचीव जगदीप सिंह गोल्डी का। जो मंगलवार को झजजर में राहुल गांधी की रैली का निमत्रंण देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने मौजूदा सरकार पर जमकर तंज कसे। गोल्डी ने पत्रकारो के सवालो का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। प्रदेश में बेटिया सुरक्षति नही। देश में सबसे ज्यादा हालात हरियाणा के खराब है। कानून व्यवस्था का दिवाला निकला है। जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से प्रदेश पैरामिल्ट्री के भरोसे ही चल रहा है। सरकार ने नारा दिया था बेटी बचाओ का, लेकिन हालात उसके विपरित जा रहे है।