राकेश टिकैत यूपी जाकर वहां के लोगों को समझाएं-सीएम मनोहर लाल

585
SHARES
3.2k
VIEWS

सत्यखबर, चढ़ीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कृषि कानूनों पर दो टूक कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट कर चुके हैं कि कानून  सोच समझकर किसानों के हित में बनाए गए हैं। कुछ ऐसे नेता हैं, जो किसानों की बात नहीं करते हैं, जिसकी मंशा कुछ और है, वे किसानों का कंधा इस्तेमाल कर रहे हैं।मनोहर लाल ने कहा कि अगर राकेश टिकैत को किसानों को समझाना है तो उत्तर प्रदेश में जाकर समझाएं। हरियाणा में किसान सुखी है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैंं जो बहकावे में आए हैं। वहीं सीएम ने दीप सिद्धूू की गिरफ्तारी पर कहा कि लाल किले पर जो घटना हुई है, दिल्ली पुलिस ने एफआइआर की है। जिन लोगों के खिलाफ एक्शन लेने है, उन्हें पकड़ रहे हैंं।

https://www.youtube.com/watch?v=_T_kU9Sz_HY

हरियाणा में पेश किए जाने वाले बजट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी बजट बनता है हर वर्ग के लिए जो भी आवश्यक होता है, । किसानों के लिए हर बार कर रहे हैं। इस बार भी किसानों के लिए अच्छी बात लेकर आएंगे।ॉवहीं, हरियाणा सरकार की ओर से माइनिंग (खनन) प्रक्रिया का लगातार सरलीकरण किया जा रहा है। अब बजट सत्र के बाद नई पालिसी लागू होगी, जिससे सरकार और खनन ठेकेदार दोनों को फायदा पहुंचेगा। माइनिंग के दौरान ठेकेदार को आने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर भी सरकार चिंतित है। एक महीने बाद नई सेटलमेंट स्कीम भी सरकार की ओर से लाई जाएगी। सरकार द्वारा तैयार की जाने वाली नई पालिसी एक अप्रैल से लागू होगी।

https://www.youtube.com/watch?v=JDxAx9xTBxY

 

Next Post

Comments 1

  1. Aluminium scrap processing Aluminium recovery technology Scrap metal transportation services

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह खबर न चूकें