राजकीय मिडिल स्कूल कबीरपुर के परीक्षा में प्रथम , द्वितीय एवं त्रतीय विधार्थियो को किया समानित
सत्यखबर,सोनीपत( संजीव कौशिक )
-दादा छुलाया सेवा समिति कबीरपुर के द्वारा राजकीय मिडिल स्कूल कबीरपुर के परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं त्रतीय विधार्थियो को पुरष्कार देकर समानित किया गया I जिसमे संस्था के पदाधिकारियो के द्वारा सभी विजाताओ को मेडल व् पुरष्कार देकर सम्मानीत किया I डॉ बाल कृष्ण सैनी ने कहा कि बच्चो का होसला बढ़े और आगे चलकर सभी बच्चे अपने परिवार और गावं का नाम रोशन करे I साथ ही अपने भविष्य का भी निर्माण करे ताकि भारत देश का नाम और ऊँचा हो सके I स्कूल कि प्रिंसिपल अनीता देवी ने भी सभी बच्चो को सुभ्क्म्नाये दी और आगे और मन लगाकर पढने के लिए प्रेरित किया I इस अवसर पर नेशनल अवार्डी दीपक कुमार मंथन, दादा छुलाया सेवा समिति कबीरपुर से मुकेश मास्टर , इश्वर सैनी, अशोक कुमार , जोनी , रमेश सैनी , विनोद सैनी , स्कूल से मास्टर सुधीर मालिक , मास्टर रमेश मालिक समस्त स्कूल स्टाफ व् काफी संख्या में गावं वासी मोजूद रहे I