हरियाणा

राजकीय सम्मान के साथ किया शहीद लांस नायक सुनील कुमार सहरावत का अंतिम संस्कार

सत्यखबर, पलवल (मुकेश कुमार )

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
हरियाणा के पलवल के गांव गहलब निवासी लांस नायक सुनील कुमार सहरावत की युद्धक विमान एएन-32 से जंप करने के दौरान मौत हो गई। शहीद लांस नायक सुनील कुमार सहरावत का पार्थिक शरीर आज उनके गांव लाया गया और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला,पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, विधायक केहर सिहं रावत, विधायक करण सिहं दलाल, कैबिनेट मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सपुत्र देवेंद्र चौधरी व् रामबीर सहरावत  ने श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि हरियाणा के पलवल जिला के हथीन क्षेत्र के गांव गहलव निवासी सुनील कुमार सहरावत 27 वर्षीय जाट रेजीमेंट में लांस नायक पद पर 2011 में सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने पैरा ट्रेनिंग स्कूल आगरा में प्रशिक्षण लिया था। पैरा टूपिंग का अनुभव होने के बाद वे फ्री फॉल कर रहे थे। आगरा स्थित मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में शुक्रवार को युद्धक विमान एएन-32 से 8 हजार फीट से जंप किया था। जंप के दौरान 6 हजार फीट के बाद पैराशूट खोलने के दौरान रक्षक बैग की पट्टी में फसने से नहीं खुल पाया और सुनील कुमार ड्रॉपिंग जोन में गिर गए। अधिक ऊंचाई से गिरने से सुनील कुमार की मौत हो गई। लांस नायक सुनील कुमार का पार्थिक शरीर शनिवार को उनके गांव गहलव लाया गया। जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button