ताजा समाचार

राजपूत नेता सूरजपाल अम्मू के खिलाफ गरजा जाट व गुर्जर समाज, दे डाली बड़ी चेतावनी

सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज ।
हरियाणा में राजपूत करणी सेना से जुड़े सूरजपाल अम्मू द्वारा जाट और गुर्जर समाज को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर रेवाड़ी जिले में गुर्जर-जाट समाज में गुस्सा फूट गया है। सोमवार को बड़ी संख्या में दोनों समाज के लोग बावल में एकत्रित हुए और एक पंचायत की।

पंचायत के बाद तमाम लोग बावल थाना प्रभारी लाजपत से मिलने पहुंचे और अम्मू के खिलाफ शिकायत देते हुए केस दर्ज करने की मांग की। साथ ही ऐलान किया कि अगर 24 जून तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो 25 जून को फिर से पंचायत कर बड़ा निर्णय लिया जाएगा।

बता दें कि 9 जून को राजपूत नेता सूरजपाल अम्मू ने दिल्ली में आयोजित राजपूत समाज की बैठक के दौरान गुर्जर और जाट समाज को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद उनके खिलाफ ने केवल गुरुग्राम, बल्कि रेवाड़ी जिले के भी गुर्जर और जाट समाज के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।

इसी के चलते सोमवार को रेवाड़ी के बावल में बावल-84 खाप के प्रधान सुमेर जैलदार की अध्यक्षता में एक पंचायत बुलाई गई। जिसमें गुर्जर समाज के भी मौजिज लोग उपस्थित रहे। पंचायत में निर्णय लिया गया कि सूरजपाल अम्मू के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया जाएगा। सुमेर जैलदार ने कहा कि, ऐसे लोगों को समाज से बाहर कर देना चाहिए। इस तरह का बयान देकर दंगा भड़काने की कोशिश की है। इस तरह के बयान से उसकी छोटी मानसिकता साफ नजर आ रही है। गुर्जर और जाट समाज के खिलाफ इस तरह का बयान देना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी मांग कि उसका समाज भी उसके खिलाफ कड़ा एक्शन ले।

वहीं, गुर्जर समाज के विजय पंच ने कहा कि 9 जून को सूरजपाल अम्मू ने दिल्ली में राजपूत समाज की मीटिंग में गुर्जर और जाट समाज पर अमर्यादित बयान दिया है। जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हमने पंचायत कर निर्णय लिया कि उसके खिलाफ केस दर्ज कराएंगे। आज हमने बावल थाना में शिकायत भी दी है। जरूरत पड़ी तो एसपी, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक अपनी शिकायत पहुंचाएंगे। खुद को राजपूत करणी सेना का अध्यक्ष बनाने वाला ये शख्स समाज में जहर उगलने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर देवी प्रधान, विक्रम, शेर सिंह, सुरेश, भीम, विजेंद्र सरपंच सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button