राष्‍ट्रीय

राजयोग मेडिटेशन है कई रोगों की एक अचूक दवाई – बीके सीमा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

राजयोग मेडिटेशन कई रोगों की एक ही अचूक दवाई है। यह परमात्मा से सर्व संबंध जोड कर सभी समस्याओं को हल करने की कला सिखाता है। इससे तनाव, डिप्रेशन, ब्लड प्रेशर आदि कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं। इसके अभ्यास से एकाग्रता, मनोबल, माईंड मेनेजमेंट, यादाश्त, सहनशक्ति आदि कई गुणों से भरपूर हो जाते हैं। यह विधि कमजोर मन को ताकतवर बनाने की कला सिखाती है। राजयोग मेडिटेशन सीखाकर दुख दूर करने के लिए स्वयं परमात्मा को धरती पर आना पडा। यह बात ब्रहमाकुमारीज सेंटर प्रभारी राजयोगिनी सीमा दीदी ने गांव उझाना में आयोजित शिव जयंति महोत्सव में कही। उन्होंने आह्वान किया कि निश्शुल्क में ये विधि सीखकर अपने जीवन को खुशहाल बनाने के इस स्वर्णिम मौके का लाभ उठाओ तभी शिव रात्रि मनाना सार्थक होगा। बीके ममता, बीके रेणु व बीके मीना ने आत्मा-परमात्मा, राजयोग व संस्था बारे विस्तार से बताया। ब्रहमाकुमारी बहनों ने राजयोग मेडिटेशन द्वारा शांति की अनुभूति कराई। इस अवसर पर सरपंच सतबीर सैनी, धीरा सिंह आदि मौजूद थे।

अच्छा इंसान बनने की कला सिखाती हैं ब्रहमाकुमारीज
सरपंच सतबीर सैनी ने बताया कि ब्रहमाकुमारीज संस्था स्व परिवर्तन से जीवन जीने की कला सिखाकर एक सराहनीय कार्य कर रही है। युवा संगठन के प्रधान धीरा ने कहा कि ब्रहमाकुमारीज संस्था लोगों को अपनी बुरी आदतों को छोडने व अच्छी आदतें अपनाने की कला सिखा रही है और विश्व भर में भाई चारे बढाने के लिए प्रयासरत है, जो सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button