क्राइम्‌

राजस्थान के प्रतापगढ़ में विवाहिता को भाई ने पति संग मिलकर दी दर्दनाक मौत।

सत्य खबर, राजस्थान।

राजस्थान के प्रतापगढ़ से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। विवाहिता को भाई ने पति और भाई के साले के साथ मिलकर की हत्या। महिला के चरित्र पर शक के चलते की गई हत्या।

हत्या का मामला

महिला के चरित्र पर शक के चलते की गई हत्या। महिला का नाम श्यामा बताया जा रहा है।श्यामा के पति प्रेमचंद, भाई भैरूलाल और भेरुलाल के साले लादूराम ने की हत्या। कांड से पहले आरोपियों ने बैठकर पी थी शराब। शराब के नशे में दूत तीनों आरोपियों ने महिला को दी दर्दनाक मौत।

हत्यारों ने दी दर्दनाक मौत

महिला की भाई ने पति, और भाई के साले के साथ मिलकर ये कदम उठाया था। शराब पीकर की हत्या। महिला की आंखों मैं डाली जलती हुई लकड़ियां। शरीर पर भी चोट के निशान मिले है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों ने साथ मिलकर की थी हत्या।

पुलिस ने आरोपी से की पूछताछ 

आरोपियों ने महिला के चरित्र पर शक के चलते की हत्या। तीन दिन पहले जाबुखेड़ा गांव के नाले में मिला था महिला का शव।पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

Back to top button