राज्यसभा सांसद ने दिया महऋषि कश्यप प्रकाश पर्व का न्यौता
तरावड़ी में समाज के लोगों को दिया एकजुट रहने का संदेश
तरावड़ी (रोहित लामसर) – राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप ने कहा कि महऋषि कश्यप एकता मंच व समस्त कश्यप समाज की ओर से नई अनाज मंडी घरौंडा में 20 मई रविवार को आयोजित होने वाला महऋर्षि कश्यप प्रकाश पर्व ऐतिहासिक होगा। प्रकाश पर्व में पूरे प्रदेश के लोग शिरकत करेंगे। राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप तरावड़ी के गांवों में समाज के लोगों को कार्यक्रम का न्यौता देने के बाद तरावड़ी के गुरुद्वारा रोड पर जय भारत युवा मंडल कार्यालय में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने महऋषि कश्यप एकता मंच व समस्त कश्यप समाज की ओर से नई अनाज मंडी घरौंडा में 20 मई रविवार को आयोजित होने वाला महऋर्षि कश्यप प्रकाश पर्व का न्यौता दिया। उन्होंने बताया कि संत महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामस्वरूप ब्रहानंद, यू.पी. से राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद, मुज्फरपुर बिहार से सांसद अजय निषाद, गौरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद, मछली शहर से सांसद रामचरित्र निषाद, आवला से सांसद धमेंद्र कश्यप के अलावा इंद्री के पूर्व विधायक अशोक कश्यप व घरौंडा के पूर्व विधायक रमेश कश्यप विशेष रूप से शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी आर.डी. कश्यप करेंगे।