हरियाणा
रात्रि ठहराव मात्र एक फॉर्मेलटी, सरकार की नीति की प्रशासन ने उड़ाई धज्जियां
सत्यखबर,फतेहाबाद(जसपाल सिंह )
हरियाणा के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार भट्टू कलां के रेस्ट हाउस में फतेहाबाद जिला प्रशासन ने किया रात्रि ठहराव, आम जनता और सरकार के बीच आ रहे मतभेद, समस्यओं का करना था निदान, खुले रेस्टहाउस के अंदर अंधेरे में टार्च बैटरी के सहारे फॉर्मेलटी करते दिखे अधिकारी, रात्रि ठहराव का आम जनता को नही थी कोई जानकारी, रात्रि ठहराव में डीसी,एसपी,एसडीएम व जिले के अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद। फतेहाबाद डीसी हरदीप सिंह ने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार देर रात अधिकारियों के साथ भट्टूकलां में रात्रि ठहराव किया। इस दौरान डीसी ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। रेस्ट हाउस में समस्याएं सुनने के इस कार्यक्रम में एसपी दीपक सहारण के अलावा एसडीएम सतबीर जांगू, डीएसपी रविंद्र तोमर, डीआरओ रविंद्र भारद्वाज, नायब तहसीलदार प्रेम कुमार, मार्केट कमेटी सचिव दिलावर सिंह, एसएचओ कपिल कुमार आदि मौजूद रहे। रात्रि ठहराव को लेकर डीसी छह बजे भट्टूकलां पहुंचे। डीसी ने सबसे पहले मार्केट कमेटी कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां समस्याएं सुनीं जानी थी। हालांकि समस्याएं व शिकायतें सुनने का सिलसिला 8 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो पाया जोकि 8 बजकर 50 मिनट तक चला। डीसी ने मात्र 38 मिनट में शिकायते सुनकर सिर्फ फॉर्मेलती की। इस दौरान अधिकांश शिकायतें व समस्याएं सरसों खरीद को लेकर आई। इसके अलावा सीएचसी व पुलिस से संबंधित कुछ शिकायतें देखने को मिली। जिस पर डीसी ने लोगों को सन्तुष्टि दिलाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। भट्टूकलां में रात्रि ठहराव के दौरान डीसी को बैटरी की रोशनी में सुननी पड़ीं शिकायतें समस्याएं व शिकायतें सुनने के कार्यक्रम को लेकर रेस्ट हाउस के आंगन में आयोजन किया गया था। माइक आदि सिस्टम तो लगा दिया गया, लेकिन लाइट का प्रबंध नहीं किया गया। हालाकि शिकायतें सुनने का सिलसिला 8 बजे के बाद अंधेरे में हुआ तो डीसी को भी शिकायतें पढ़ने में दिक्कत हुई। टॉर्च मंगवानी पड़ी। डीसी ने टार्च की रोशनी में शिकायतें पढ़कर उनका जवाब दिया।