हरियाणा

रामनवमी महोत्सव का हुआ शुभारंभ

सत्यखबर,तरावड़ी(रोहित लमसर ) 

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
गर खेड़ा सीताराम आश्रम ट्रस्ट तरावड़ी एवं जय भारत युवा मंडल की ओर से तीन दिवसीय श्री रामनवमी महोत्सव (श्रीराम गुणगान) का आयोजन 23 मार्च से 25 मार्च तक किया जाऐगा। यह जानकारी उद्योगपति एवं नगर खेड़ा सीताराम आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने दी। जानकारी देते हुए उद्योगपति एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि श्रीराम नवमी महोत्सव तरावड़ी के नगर खेड़े के पास स्थित शिव शक्ति सत्संग भवन में होगा। जिसमें 23 से 24 मार्च तक रामगुणगान होगा। इसके बाद 25 मार्च को दोपहर 1 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाऐगा। कार्यक्रम में पठानकोट से स्वामी देवेंद्र नंद, वृंदावन से साध्वी मीरादास शिरकत करेगे।। इसके अलावा विधायक भगवानदास कबीरपंथी ज्योति प्रचंड करेंगे।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button