हरियाणा

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- अतिरिकत सिविल जज सीनियर डिविजन एवं उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के चेयरमैन मुनीष नागर की अध्यक्षता में रविवार 22 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय न्यायिक परिसर में आयोजित यह राष्ट्रीय लोक अदालत प्रात: साढे 9 बजे शुरू हो जाएगी। जिसमें कोर्ट में लम्बित विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई एवं दोनों पक्षों की सहमति से समाधान किया जाएगा। इसमें आपराधिक, एनआई एक्त, विवाह सम्बंधित विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मुद्दे, किराया एवं बैंक रिकवरी से सम्बंधी मामले, राजस्व, बिजली एवं पानी बिल मामले, वन अधिनियम तथा आपदा क्षतिपूर्ति सम्बंधित अदालत में लम्बित मामलों की कोर्ट द्वारा गठित वकीलों की कमेटी द्वारा सुनवाई की जाएगी। इस लोक अदालत में स्थानीय कानून, दुकान एवं स्थापना अधिनियम, स्थानीय पुलिस अधिनियम, कराधान अधिनियम, श्रम नियमों की उल्लघंना का संरक्षण, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम तथा वाहन चालान सम्बंधित मामले भी रखे जाएगें। इस मामलों की सुनवाई एवं समाधान के लिए पीडि़त पक्ष को किसी वकील, दलील एवं फीस देने की जरूरत नहीं होगी। उनको इस लोक अदालत में यह कानूनी सेवा निश्शुल्क दी जाएगी।

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’

Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री
Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री

Back to top button