हरियाणा

रास्ता रोककर पीटने का मामला दर्ज

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के हाट रोड़ पर मां-बेटे को पीटने के मामले में सफीदों पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गांव सिंघपुरा निवासी सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह 24 मई की सांय को अपनी मां के साथ नगर के हाट रोड़ पर किसी काम से आया हुआ था कि इतने में गांव साहनपुर निवासी सुधीर अन्य 5-6 लोगों के साथ वहां पर आया और उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने गालियां देते हुए उसे व उसकी मां को डंडों से बुरी तरह से पीटा और जाते-जाते उन्हे जान से मारने की धमकी भी दे गए। सुमित की शिकायत पर पुलिस ने सुधीर व अन्य 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button