हरियाणा

राहडा के सरकारी स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल कर मनाया प्रवेश उत्सव

सत्यखबर,असंध (रोहताश वर्मा)

सरकारी शिक्षा अ‘छी शिक्षा ,सबकी शिक्षा वन्दे मातरम के नारो के साथ राजकीय प्राथमिक पाठशाला राहडा के बच्चों द्वारा गांव  मे रैली निकाली और प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया । इस दौरान छात्रो व अध्यापको ने रैली के दौरान गंव के लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे मे बताया और सरकारी शिक्षा व नीजि शिक्षा के बीच के प्रति अन्तर के बारे मे उनको जागरूक किया । सुरेन््द सिंह ,प्रवीन कुमार ,रमेश चंद्र ,शीला ,कविता ,रीटा ,पुष्पा देवी ,सुजाता व इन्द्रकला आदि ने स्कूल के मुखिया नरेश वर्मा के नेतृत्व मे लोगो को व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करते हुए विद्यालय की विशेषताओं के बारे मे अवगत करवाया । उन्होने ग्रामीणों को कहा कि अगर अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों मे दाखिल करवाते है तो उनको गुणवतापूर्वक शिक्षा व स्व‘छ माहौल उपलब्ध करवाया जाएगा ।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button