रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने खोला कार्यालय
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने अपने प्रदेश स्तरीय कार्यालय का शनिवार को सफीदों में शुभारंभ किया। सफीदों में कार्यालय खोलने के उपरांत पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल बडगुजर ने कहा कि यह कार्यालय हरियाणा में पार्टी के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। पार्टी का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है और पार्टी के साथ हरियाणा में अबतक 8200 सदस्य जुड़ चुके हैं।
प्रेस प्रवक्ता सुनील गहलावत ने बताया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए में सदस्यों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और कार्यकत्र्ताओं की समस्याओं को सुनने के लिए इस कार्यालय की स्थापना की गई है। इस कार्यालय में जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के हाथों संविधान निर्माता डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा लगवाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजाराम हलदाना, प्रदीप बिटानी, सुशील आहिरका, सुल्तान खातला, नवीन मलिक व प्रवीण खर्ब सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।