क्राइम्‌हरियाणा

रिश्वत लेकर नशा तस्कर को छोड़ा,हरियाणा के पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड।

सत्य खबर, पानीपत।

हरियाणा मे पुलिसकर्मियों ने नशा तस्कर से 22 लाख रुपए लेकर उसे छोड़ दिया। जिसके चलते सीआईए इंचार्ज एसआई समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। नशा तस्कर को दोबारा पकड़ा तो मामला सामने आया।

SP अजीत सिंह शेखावत ने ली प्रतिक्रिया

हरियाणा में नशा तस्करो से पुलिसकर्मियों की सौदेबाजी का पता चलने पर पानीपत के एसपी अजीत सिंह शेखावत ने प्रतिक्रिया लेते हुए सीआईए इंचार्ज और एसआई समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए है। ये सभी पुलिसकर्मी CIA-2 में तैनात थे।

मामले की पड़ताल से सामने आया सच

पुलिस कर्मियों पर नशा तस्करो से 30 लाख रुपए की सौदेबाजी का आरोप है। पुलिस अधिकारी  के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने नशा तस्करी में पकड़े गए आरोपीयों में से एक आरोपी को छोड़ा और दूसरे आरोपी से बरामद हुई नशीले पदार्थ की मात्रा कम दिखा दी सौदेबाजी के मुताबिक पुलिसकर्मियों को 22लाख रूपए पहले दे दिए थे और 8 लाख रुपए अभी लेने थे। इस बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने मामले की पड़ताल करवाई।आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने प्रतिक्रिया लेते हुए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

आरोपियों के नाम

CIA-2 में तैनात SI सौरभ मुख्य आरोपी
CIA-2 में तैनात SI सौरभ मुख्य आरोपी

जो पुलिसकर्मियों अपराध में शामिल थे वे है CIA-2 थाना प्रभारी सौरभ हवलदार उमेद व पुनीत और सिपाही दीपक व मनदीप को सस्पेंड कर दिय गया है।

नशा तस्कर आरोपी

रोहतक के चिड़ी गांव से 2 नशा तस्करों को CIA- 2 की पानीपत की टीम पुलिसकर्मियों ने पकड़ा । नशा आरोपी सुमित उर्फ मोनू को 1.2किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया है कि उसी के गांव का रविंद्र भी उसके साथ अफीम लेकर जा रहा था। उसके पास ढाई किलो अफीम थी। पुलिस ने 30 लाख रुपए लेकर रविंदर को रिहा किया और सुमित को गिरफ्तार कर उसकी अफीम की बरामदगी कम दिखाई।

छोड गए नशा तस्कर को फिर पकड़ा 

पुलिसकर्मियों ने आरोपियों से 22 लाख रुपए लिए 8 लाख  शेष थे। एसपी को मामले का पता चला तो आरोपी को 10 दिन बाद फिर गिरफ्तार करवाया सपा के पूछने पर आरोपी रवींद्र ने सब उगल दिया ।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

बता दें 

नशा तस्करों को बचाने के मामले में CIA टीम फंस चुकी है। पिछले साल समालखा खंड के राकसेड़ा गांव में नशे की मोटी खेप पकड़ी गई थी। इसमें भी पुलिस ने नशा तस्करो को बचाने में बड़ा खेल खेला था। उस समय SP ने कार्यवाही की थी।

 

Back to top button