रोटरी कल्ब ने धरौदी कन्या स्कूल को 12 पंखे किये दान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, धरौदी में आयोजित एक समारोह में क्षेत्र की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब नरवाना ने छात्राओं को सुविधा प्रदान करते हुए स्कूल को 12 पंखे देने का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। प्राचार्य यशोदेव शर्मा ने कहा कि छात्राओं को गरमी के प्रकोप से बचने के लिए पंखों की आवश्यकता थी, जो रोटरी कल्ब ने पूरी कर दी। कल्ब के प्रधान डा. रजत गुप्ता ने कहा कि कई बार अभिभावक सरकारी स्कूलों में सुविधाओं की कमी के कारण अपने बच्चों को निजी स्कूलों मेें पढ़ाना उचित समझते हैं, जिसके कारण सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या लगातार घटती जा रही है और छात्राओं के भविष्य को देखते हुए कल्ब ने कन्या स्कूल में पंखे दान करने का निर्णय लिया। रोटेरियन योगेंद्र पाल गुप्ता ने क्लब द्वारा किये गए कार्यों व स्वच्छता कैसे रखी जाए, के बारे में बच्चों को जानकारी दी और कहा कि भविष्य मेंं भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में कल्ब अपना सहयोग देती रहेगी। इस अवसर पर रजत गुप्ता, विक्रम गोयल, योगेंद्र गुप्ता अमित गोयल, अमित मित्तल, अनुराग दीवान, अजय दीवान, आकाश गुप्ता, शीला देवी व रामवतार मित्तल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।