हरियाणा
रोडवेज कर्मियों ने किया नई तबादला नीति का विरोध , दादरी बस स्टैंड परिसर में रोष प्रदर्शन कर धरना दिया
सत्यखबर,चरखी दादरी(विजय ढिंडोरिआ )
परिवहन मंत्री एवं अन्य उच्चाधिकारियों के साथ हुई बातचीत में सहमत हुई मांगे लागू न किये जाने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने दादरी बस स्टैंड पर रोष प्रदर्शन किया और धरना दिया। इस दौरान जहां नई तबादला नीति का विरोध किया वहीं दादरी डिपो से हटाए 52 कच्चे कर्मचारियों की बहाली की मांग की। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो जल्द ही रूपरेखा तैयार करके प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर इंटक, मिनीस्ट्रीयल, बीएमएस सहित कई यूनियनों के पदाधिकारी दादरी में रोडवेज वर्कशाप में एकत्रित हुए और रोष प्रदर्शन किया। दो घंटे के रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता इंटक के डिपो प्रधान राजेश रावलधी ने की। कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वर्कशाप से बस स्टैंड परिसर तक रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की। कर्मचारियों ने नई तबादला नीति का विरोध करते हुए तबादला नीति में फेरबदल की मांग की। साथ ही कहा कि दादरी रोडवेज वर्कशाप से 52 कच्चे कर्मचारियों की बहाली हो और वर्ष 2016 में लगे चालकों को रेगुलर किया जाए। कर्मचारी नेता राजेश रावलधी ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी की परिवहन मंत्री से गत 27 दिसम्बर को विभिन्न मांगों पर सहमति हुई थी। लेकिन सहमती के बावजूद भी सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया। रोडवेज कर्मचारियों के लिए बनाई जा रही नई तबादला नीति व ओवरटाइम पॉलिसी के नाम पर कर्मचारियों का ओवरटाइम काटे जाने पर कड़ा विरोध जताया है और चेतावनी दी है कि इनको किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। ज्वाइंट एक्शन कमेटी अब जल्द ही रूपरेखा तैयार करके प्रदेश में बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।