रोडवेज के सेवामुक्त कर्मचारियों का धरना जारी
मांगें नही मानी तो धरने पर परिवार समेत करेगें भूख हड़ताल
सत्यखबर, चरखी दादरी (विजय कुमार) – दादरी रोडवेज वर्कशाप से सेवामुक्त किए कच्चे कर्मचारियों का अनिश्चितकालिन धरना बुधवार को भी जारी रहा है। हांलाकि बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों को विभिन्न पार्टियों व अन्य संगठनों का समर्थन मिल चुका है। कच्चे कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा सभी कर्मचारी सरकार के खिलाफ परिवार समेत भूख हड़ताल कर धरने पर बैठेगें।
दादरी बस स्टैंड पर मांगों को लेकर विभिन्न रोडवेज यूनियनों की तालमेल कमेटी द्वारा चल रहा धरना सोलवें दिन भी जारी रहा। सेवामुक्त कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने उनका शोषण किया हैं। अगर उनको कार्य पर नहीं लिया गया तो परिवार सहित भूख हड़ताल शुरू करेंगे। धरने पर बैठे सुमित चिडिय़ा व संजय कुमार ने कहा कि वे पिछले काफी समय से मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार या विभाग की ओर से कोई नहीं पहुंचा। अब उनके सामने नौकरी छुडऩे के बाद रोजी-रोटी के लाले पड़े हैं। सरकार द्वारा जल्द ही पक्का करने की मांग पूरी नहीं की तो सभी कर्मचारी अपने परिवार समेत भूख हड़ताल कर धरने बैठेगें। इस दौरान परिवार या किसी को भी कुछ हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।