हरियाणा

रोडवेज बेड़े में 700 बसों को हायर करने की सीबीआई जांच हो- तालमेल कमेटी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी उपकेंद्र नरवाना की बैठक प्रधान सतबीर धरौदी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने रोडवेज के बेड़े में 700 बसों हायर करने व कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाई जाने की मांग की। तालमेल कमेटी के नेता रामनिवास खरक भूरा ने कहा कि इस जांच में निजी बसों के बड़े प्रकरण का पर्दाफाश होगा तथा जांच के उपरांत दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, अगर इस मामले की सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच नहीं करवाई गई, तो 6 जून को रोहतक में होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यूनियन द्वारा एक बड़ा फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के अधिकारियों की शह पर 700 निजी बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल करने का निर्णय जनता व विभाग के हित में नहीं था, बल्कि यह कुछ धनाढ्य लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ही था। इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, ईश्वर मोर, नरेंद्र छान, विरेंद्र डूमरखा, राजेन्द्र, शमशेर, जोरा सिंह, सुखदेव, सुधीर गोयत, दरवेश पुनिया, राजेश आदि कर्मचारी मौजूद थे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

मुख्य मांगों को दोहराया
उन्होंने मांग की कि पार्ट 1-2 के अनुबंध कर्मचारियों को पॉलिसी बनाकर पक्का किया जाए, सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर स्थाई भर्ती की जाए, एक जनवरी 2016 से आवास भत्ता लागू किया जाए, पंजाब के समान वेतन लागू किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल की जाए, रोडवेज के बेड़े में 10,000 नई बसें शामिल की जाएं तथा सरकार द्वारा कर्मचारियों का उत्पीडऩ तुरन्त वापस लिया जाए।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button