रोहतक के होटेलों में पुलिस का छापा; पकड़े कई प्रेमी जोडे
सभी की आईडी चैक कर छोड़ा, होटल मालिक को दी हिदायत
सत्यखबर, रोहतक (दिनेश कौशिक) – पुलिस ने शहर के कई होटलो में छापेमारी करने के बाद आपत्ति जनक हालात में प्रेमी जोड़ों को पकड़ा।पुलिस ने प्रेमी जोड़ों की आईडी की जांच करके बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया साथ होटल मालिको को भी नाबालिकों को रूम ना देने की चेतावनी भी पुलिस ने।
रोहतक पुलिस ने शहर के कई नामीग्रामी होटलो पर छापेमारी की। पुलिस ने सूचना के आधार पर इन होटलो में छापेमारी की।छापे के दौरान होटल से कई प्रेमी जोड़ों को पकड़ा।पुलिस ने जब गहनता से प्रेमी जोड़ों की आईडी की जांच की साथ ही होटलो के रजिस्टर भी चैक किये गए।महिला पुलिस एएसआई सुनीता ने बताया कि होटलो में छापेमारी की गई और होटलो के मालिक को सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी नाबालिक को रूम ना दे।उन्होंने बताया कि सभी प्रेमी जोड़ों की आईडी की गहनता से जांच की गई व चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।