हरियाणा

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 ए 3 के रीजन 7 की प्रथम रीजन स्टाफ मीटिंग का हुआ आयोजन

सत्यखबर जाखल (दीपक) – लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 ए 3 के रीजन 7 की प्रथम रीजन स्टाफ मीटिंग माया रिसॉर्ट्स जाखल में आयोजित हुई। जिस में जनपद 321 ए 3 के प्रांतपाल लायन राजीव अग्रवाल मुख्य आतिथि के रूप में उपसिथ हुए वही प्रथम उप प्रांतपाल लायन हरदीप सरकारिया व द्वितीय उप प्रांतपाल लायन राधाकृष्ण शाह ने विशिष्ठ आतिथि के रूप में शिरकत की।इस मीटिंग की अध्य्क्षता रीजन चेयरमैन लायन योगेश खनेजा ने की।इस अवसर लायन राजीव अग्रवाल ने कहा कि वर्ष के शुरू में ही रीजन 7 में आने वाली सभी क्लब अपने अपने एरिया में समाजहित के कार्य कर रही हैं।

उन्होंने सभी क्लब के पदाधिकारियों से उन द्वारा आयोजित किये प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट माई लायन साइट पर पेस्ट करने का आह्वान किया ताकि वे आप के क्लब के प्रोजेक्ट्स की जानकारी इंटरनेशनल पर दे सके। रीजन चेयरमैन लायन योगेश खनेजा ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए रीजन 7 के अंतर्गत आने वाली सभी क्लब्स द्वारा जुलाई व अगस्त माह में किये सेवा कार्यो की जानकारी प्रांतपाल लायन राजीव अग्रवाल को सौपीं। लायन खनेजा ने विश्वास दिलाया कि आगामी समय मे रीजन 7 के सभी क्लब्स अधिक से अधिक सेवा कार्य करेंगे।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

इस अवसर पर जोन बी के जोन चेयरमैन लायन रमेश मुंजाल ने अपने जोन की चारो क्लबो के सेवा कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रथम उपपरांतपाल लायन हरदीप सरकारिया व सेकंड उपपरांतपाल लायन आर के शाह ने रीजन की सभी क्लबो का उत्साहवर्धन करते हुए ज्यादा से ज्यादा सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मीटिंग समापन से पहले रीजन चेयरमैन लायन योगेश खनेजा ने बाहर से आये सभी अथितियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। मन संचालन की भूमिका लायन शिव सोनी ने बेखूबी से निभाई।

इस अवसर पर वाईस रीजन चेयरमैन सत्यप्रकाश जैन, रीजन सचिव लायन सुमन मित्तल, रीजन कैशियर लायन अंगद भाटिया, लायन शिव सोनी प्रधान लायंस क्लब रत्तिया टाउन, लायन लाल सिंह, लायन सुरेश जैन,लायन संजीव ठाकुर पी आर ओ, लायन संजय गर्ग जाखल रॉयल प्रधान, लायन अनिल श्रमस, लायन नरेश सिंगला, लायन अमित जिंदल, लायन प्रमोद शर्मा, लायन रमेश सिंगला सहित अन्य लायन भी मौजूद थे

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button