हरियाणा

लुटेरा जाएगा कमेरा आएगा – अभय चौटाला

दलित की बेटी बने देश की प्रधान मंत्री

सत्यखबर, यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) – बसपा इनैलो के गठबंधन के बाद इनैलो और बसपा ने यमुनानगर में एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अभय चौटाला ने कहा कि दोनो दलों को अब सौ फीसदी एहसास हो गया कि लुटेरा जाएगा कमेरा आएगा। जब कमेरा आएगा तो लूटने वाला चाहे बैग लेकर आये बिना तलाशी नही जाने देंगे। वहीँ बसपा इनेलो गठबंधन को एक मजबूत रिश्ता बताते हुए कहा कि ये रिश्ता देश को नई दिशा देगा। वही अभय चौटाला ने कहा कि आज देश मे कैश की कमी से एक बार फिर नोटबन्दी जैसे हालात पैदा हो गए है।

अभय चौटाला ने गेंहू के सीजन पर बोलते हुए कहा की गेंहू में भी किसान बड़ी परेशानी में है कही बारदाना नही तो कही कोई खरीदने वाला नही कही तोल नही लगा हुआ सबसे बड़ी दिक्कत जो है पैसे की है आज एटीएम खाली पड़े है बैंकों के पास पैसा नही है पिछले 12 दिनों से इस बात को लेकर बड़ा शोर है इस देश मे की जैसे नोटबन्दी के बाद हालात पैदा हुए थे आज उस तरह के हालात पैदा हुए है। सरकार इस पर अपनी गलती मानने की बजाय बैंकों पर ठीकरा फोड़ रही है और कह रहे हम नोटो की छपाई और ज्यादा करेंगे!ज्यादा नोटो की छपाई आप करोगे तो ज्यादा जमाखोरी बढ़ जाएगी। नोट गरीब आदमी ने थोड़ी जमा कर रखे है!ये पैसा तो सारा उन लोगो के पास है जिनसे निकलवाने के लिए आपने नोटबन्दी की थी। आज फ़िर उन्होंने उसे जमा कर लिया।

अभय ने बताया कि तीसरा मोर्चा तो न कांग्रेस को साथ लेकर बन सकता था न भाजपा को लेकर। हरियाणा में चौधरी देवीलाल ने सन 1987 में इसकी पहल करी उन्होनें जब तीसरे मोर्चे के गठन किया तो वीपी सिंह जी को पीएम का उमीदवार बना करके शुरुआत कर दी। हमारी पार्टी ने चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चल कर बसपा के साथ हमारा राजनीतिक सामाजिक रिश्ता बना है लोग तो इसको गठबंधन कहते है हम तो इसे रिश्ता मानते है। रिश्ता है गठबंधन तो टूट जाते है रिश्तों में दरार तो आ सकती है लेकिन रिश्ते टूटते नही हमारा जो ये रिश्ता बना है ये रिश्ता पूरे देश को नई दिशा देगा।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

ये कहते है कि गरीब का बेटा इस देश का प्रधानमंत्री है दलित का बेटा दलित की बेटी राष्ट्रपति। आज राष्ट्रपति तो दलित का बेटा है आज इस देश को जरूरत है कि दलित की बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बने। ताकि जिस समाज को हर कोई दबाने और कुचलने में लगा हुआ है जो इस कमजोर समाज का राजनीतिक शोषण कर रहा है ऐसे लोगो को सबक मिले इसकी शुरुआत कर हमने हरियाणा प्रदेश से की है।

विपक्षियों पर निशाना साधते हुए अभय ने कहा कि मैंने कल भी कहा था कि ये चैन से सोयँगे नही इनको नींद नही आएगी सारी रात करवटें लेंगे। ये बात आज की खबरों अखबारों के मुताबिक सच साबित हुई। कांग्रेस और भाजपा की तरफ से बहुत सारी टिपणियां आई है। भाजपा की तरफ से सोशल मीडिया पर अब तक जारी है। दोनो दलों को अब सौ फीसदी एहसास हो गया कि लुटेरा जाएगा कमेरा आएगा। जब कमेरा आएगा तो लूटने वाला चाहे बैग लेकर आये बिना तलाशी नही जाने देंगे।

इस प्रदेश को राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस प्रदेश को तीन तीन बार जलाया। हमारी सरकार बनने के खिलाफ हम उनके खिलाफ भी कानून कारवाई करेंगे। उन लोगो के चहरे जनता के सामने उजागर करेंगे। हमने आज एक फैंसला लिया है कि आज के बाद हरियाणा प्रदेश में जो भी कोई लोगो के हित के लिए आंदोलन होगा। उसमे हम और बसपा मिलकर निर्णय लेंगे और लोगो के हित के लिए काम करेंगे। एसवाइएल को लेकर भी हम सामूहिक रूप से लड़ने का काम करेंगे।

अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में आगे की रणनीति इनैलो प्रदेशाद्यक्ष अशोक अरोड़ा और बसपा से हरियाणा पंजाब प्रभारी प्रकाश भारती आपस मे बैठकर के तालमेल बनायेंगे। और ये सन्देश देंगे कि अगला आंदोलन किस रूप में लड़ना है। कांग्रेस तो बड़े फुट की शिकार है कांग्रेस की दाल जूतियों में बंटती है। अखबार में बयान आया था जो कोई भी दिल्ली की राहुल की रैली में आएगा तो उसके सिर पर पगड़ी नही होगी। जिस पगड़ी को हमारे देश मे सम्मान माना जाता है तो उसको बजी उछाल दिया।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

हिमाचल के चंडीगढ़ पर हक जताने के सवाल पर अभय ने कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा को दिया जाए या 107 हिंदी भाषी गांव है उनको हरियाणा को दिया जाए। जब तक 107 गांव हमे नही मिलेंगे हम अपना अधिकार चंडीगढ़ से नही छोड़ेंगे। हमे107 गांव मिले एसवाइएल का पानी मिले चंडीगढ़ कल पंजाब को देदो हमे कोई आपत्ति नही है।

Back to top button