हरियाणा

लोकसभा में गूंजा घग्गर नदी के दूषित पानी का मामला

सत्यखबर रतिया (अशोक ग्रोवर) – घग्गर नदी के दूषित पानी का मुद्दा कल लोकसभा में कल पूरी तरह से गूंजा सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष हिमाचल से लेकर पंजाब हरियाणा से गुजरने वाली घग्गर नदी के दूषित पानी का मामला प्रमुखता से उठाया और घग्गर नदी में बहने वाले दूषित पानी के समाधान के लिए गुहार लगाई। सुनीता दुग्गल ने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय से समाधान करने की मांग की पंजाब राज्य की फैक्ट्रियों का दूषित पानी घग्गर नदी में डाले जाने से घग्गर नदी पूरी तरह से दूषित हो चुकी है और इसे अनेकों बीमारियां फैल चुकी हैं।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

हिमाचल से पंजाब होते हुए हरियाणा से गुजरने वाली यह घग्गर नदी में भले ही अब बरसाती पानी आया हो मगर इसके आगे पीछे फैक्ट्रियों का दूषित पानी आने से घग्गर नदी के किनारे बसे लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है और लोग हेपेटाइटिस सी, व कैंसर, जैसी भयानक बीमारियों की चपेट में हैं। रतिया क्षेत्र के लोगों ने अनेकों बार इस घग्घर नदी के दूषित पानी का मामला कई बार राजनेताओं के समक्ष उठाया वह धरने प्रदर्शन भी किए मगर कोई समाधान नहीं हुआ अब सांसद द्वारा लोकसभा में मामला उठाए जाने के बाद लोगों को उम्मीद बंधी है कि इस घग्गर नदी के दूषित पानी का समाधान जरूर होगा ।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button