हरियाणा

वकीलों ने डीसी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

बार कैंटिन का टेंडर करने व भ्रष्टाचार को लेकर वकीलों ने वर्क सस्पेंड किया

सत्यखबर, चरखी दादरी (विजय कुमार) – दादरी बार में एसोसिएशन द्वारा चलाई जा रही कैंटीन का प्रशासन द्वारा टेंडर करने को लेकर वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। वकीलों ने वर्क सस्पेंड करते हुए लघु सचिवालय के समक्ष काफी देर तक बवाल काटा और अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इस दौरान जहां वकीलों ने डीसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए तबादला करने की मांग की वहीं वकीलों के रोष को देखते हुए डीसी व एसपी पीछे के गेट से निकल गए।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

शुक्रवार को दादरी बार एसोसिएशन की मीटिंग प्रधान सुदीप सांगवान की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में बार की कैंटिन का डीसी अजय सिंह तोमर द्वारा अपने स्तर पर टैंडर करने की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही निर्णय लिया कि वर्क सस्पेंड करके धरना दिया जाए। मीटिंग के बाद वकीलों ने वर्क सस्पेंड करते हुए लघु सचिवालय के समक्ष पहुंचे और काफी देर तक बवाल काटा। इस दौरान वकीलों ने धरना शुरू करते हुए रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में वकीलों ने कहा कि उपायुक्त द्वारा गलत तरीके से बार की कैंटिन का टेंडर कर दिया।

इसके अलावा उपायुक्त भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहें हैं और वकीलों को धमकियां देकर गलत व्यवहार किया जा रहा है। ऐसे में सीएम से मांग करते हुए वकीलों ने डीसी का तबादला करने की मांग की। बार प्रधान सुदीप सांगवान, अधिवक्ता सुनील श्योराण व बलजीत सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि उपायुक्त द्वारा बार के मामले में इंटरफेयर किया जा रहा है। ऐसा बार बर्दाश्त नहीं। डीसी उनकी बात सुने बिना ही पीछे के गेट से निकल गए। वहीं उपायुक्त अजय सिंह तोमर से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button