वर्ष 2014 हरियाणा विधानसभा चुनाव की तरह 2019 का विधानसभा चुनाव भी अहोई अष्टमी के दिन महिला कर्मियों को सताने लगी चिंता
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – हरियाणा में आगामी 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में कार्यरत महिला कर्मचारियों को चिंता सताने लगी है कि कहीं उनकी विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन ड्यूटी न लग जाए। दरअसल 21 अक्तूबर को हिन्दुओं का अहोई अष्टमी का त्यौहार है जिस दिन महिलाएं अपने बच्चों व घर की सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं तथा सायं 4 बजे पूजन व तारा देखकर व्रत खोला जाता है।
वर्ष 2014 में सम्पन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन भी अहोई अष्टमी का त्यौहार पड़ता था तो मतदान के दिन ड्यूटी पर लगाई गई महिलाओं को मतदान कक्ष में अहोई माता की कथा व पूजा अर्चना करनी पड़ी थी। वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन ड्यूटी पर लगाई गई महिला कर्मियों ने बताया कि उन्होंने भूखे पेट पूरा दिन मत डलवाने का कार्य करने के साथ सायं 4 बजे अहोई माता की पूजा भी मतदान कक्ष में ही की थी और चुनाव सामग्री जमा करवाने के लिए देर रात अपना व्रत खोल पाई थी।
अहोई अष्टमी के दिन होने वाले इस विधानसभा चुनाव में भी ड्यूटी लगने को महिला कर्मी चिन्तित दिखाई दी। मौलिक मुख्याध्यापक संघ के खंड प्रधान राजबीर सिंह व महासचिव सुरेन्द्र धीमान ने चुनाव आयोग हरियाणा से चुनाव के दिन त्यौहार होने के कारण महिला कर्मियों की चुनाव ड्यूटी नहीं लगाए जाने की मांग की है।