हरियाणा
वार्ड 13 के पास बनी मार्किट के पास पोलोथिन के अंदर मिला नवजात बच्चे का शव
सत्यखबर, गोहाना(सुनील जिंदल)
सरकार के लाख प्रयास के बाद भी कलयुगी माँ बाप अपने बच्चो को मौत के मुह में झोकने से नहीं हट रहे ! ऐसा ही एक मामला आज शुबहे गोहाना में पुरानी सब्जी मंडी के पास वार्ड 13 में बनी मार्किट के पीछे पोलिथिन में बंद एक नवजात बच्चे का शव कपड़े में लिपटा मिला वहा रहने वाले लोग जब शुबहे घूमने के लिए आये तो देखा की बच्चे के आस पास कुत्ते मंडरा रहे थे लोगो ने इस की सुचना पुलिस को दी पुलिस ने सुचना मिलते ही मोके पर पहुंच कर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है और पोस्ट मार्टम के लिए गोहाना के सरकारी हस्पताल में रखवा दिया हरियाणा सरकार के लाख प्रयाश के बावजूद कलयुगी माँ बाप अपने बच्चो को मौत के मुह में झोकने से नहीं हट रहे कलयुगी माँ बाप के गुनाहों का शिकार ऐसे बच्चे हो रहे है जो इस धरती पर जन्म तो लेते है लेकिन अगले दिन का सूरज नहीं देख पाते गोहाना में पुरानी सब्जी मंडी के पास वार्ड 13 में बनी मार्किट के पीछे एक नवजात बच्चे का शव एक ऐसी ही कलयुगी माँ की करतूत को बयाँ करता एक ऐसे बच्चे का शव मिला जो मात्र एक दिन का था उसके जन्म लेते ही उसकी माँ ने उसे एक कपडे में लपेट कर कूड़े के ढेर में फेक दिया जब शुबहे घूमने के लिए आये तो देखा की बच्चे के आस पास कुत्ते मंडरा रहे थे लोगो ने इस की सुचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को अपने कब्जे गोहना के सरकारी हस्पताल में रखवा दिया और उसके माँ बाप सुरु कर दी मामले की जांच कर रही गोहाना सिटी थाना पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई उदय सिंह ने बताया की अभी मामले की जांच की जा रही है इस में आस पास के लोगो से पूछ ताछ कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी जन्म होने की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी