राष्ट्रीय
विजय धीमान खरल बने कृषि सहकारी समिति, उझाना के सदस्य
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दी उझाना प्राथमिक कृषि सहकारी समिति प्रबंधक समिति के चुनावों में 10 सदस्यों का चुनाव किया गया। जिसमेें से विजय धीमान खरल सबसे कम आयु के सदस्य बने। इसके अतिरिक्त ईश्वर सिंह, किताबो, कृष्ण कुमार, नरेश, महावीर, सुरेश कुमार पुत्र पाली राम, राजवीर, सुरेश कुमार चुनाव-प्रक्रिया से सदस्य नियुक्त किये गए। विजय खरल ने बताया कि जल्द ही चेयरमैन का चुनाव किया जाएगा, ताकि प्रबंधक समिति के कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके।