विज का दुष्यंत पर कटाक्ष, सपने देखने पर कोई टैक्स नहीं लगता
सत्यखबर अंबाला (ब्यूरो रिपोर्ट) – स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने जन नायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला द्वारा विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने का दावा करने पर कहा कि सपने देखने पर कोई टैक्स नहीं है। दुष्यंत भ्रम में रहकर भाजपा पर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं जबकि उन्हें जनता ने लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त देकर वास्तविकता का अहसास करा दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने हरियाणा की सभी 10 सीटों पर भाजपा को प्रचंड जीत दिलाकर इनेलो, कांग्रेस, जजपा आदि पार्टियों को नकार दिया है और इनका हरियाणा में कोई जनाधार नही बचा है।
स्वास्थ्य मंत्री विज बुधवार को छावनी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करने के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव नन्हेड़ा में 18.50 लाख रुपये से नवनिर्मित रामदासिया सिख धर्मशाला, जयराम की मंडी क्रास रोड नंबर 2 पर 15.50 लाख रुपए से बने कम्यूनिटी सेंटर, गांव करधान में 20 लाख से बने कम्यूनिटी सेंटर तथा सुभाष पार्क के पास 1.62 करोड़ रुपए से बनी व्यायामशाला का उद्घाटन किया।