हरियाणा

विद्यार्थी पढ़ाई को बोझ न समझकर प्रतिभा का प्रदर्शन करें- अमित ढ़ाकल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान)

गांव ढ़ाकल के शहीद सुरेश कुमार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं में प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को स मानित कर उनका हौंसला अफजाई की। कार्यक्रम में जिला पार्षद प्रतिनिधि अमित ढ़ाकल ने मु यातिथि के तौर पर शिरकत की। अमित ढ़ाकल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई जीवन का आधार है, इसलिए उन्हें चाहिए कि वो मेहनत कर सफलता प्राप्त करें ओर अपने मां-बाप का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी हर रोज नए-नए आयाम स्थापित कर रहे हैं, इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वो पढ़ाई को बोझ ना समझें और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। प्राचार्य कृष्ण कौशिक ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रतियोगिता के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में विजेता बनकर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने परीक्षा में स्थान न पाने वाले विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें और अधिक मेहनत करनी चाहिए, ताकि वो ाी अपना मुकाम हासिल कर सकें। इस अवसर पर अमित ढ़ाकल, सरपंच प्रतिनिधि जयभगवान, कृष्ण कौशिक, जगत सिंह, रविदत्त शर्मा, राजपाल, नरेन्द्र, कर्मवीर शास्त्री सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button