हरियाणा

विद्यार्थी पौधा लगाकर व पोषण करके पाए हर साल 300 रुपए – विजयपाल सिंह

सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – एक पौधा लगाकर एक साल तक उसका पालन-पोषण करने वाले विद्यार्थी को सरकार हर साल 300 रुपए की राशी प्रदान करेगी और यह राशी विद्यार्थी के बैंक खाते में सीधे आएगी। यह बात हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एवं राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कही। वे शनिवार को उपमंडल के गांव रत्ताखेड़ा के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित पौधागिरी कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

इस मौके पर विजयपाल सिंह ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया और बच्चों को 250 पौधे वितरित किए। इसके साथ-साथ उन्होंने जल बचाओ को लेकर स्कूली बच्चोंं की जागरूक रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। अपने संबोधन में विजयपाल सिंह ने कहा कि जल व पर्यावरण की रक्षा होगी तो ही भावी पीढिय़ां जी पाएंगी। जल व पौधों को बचाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से बीईओ डा. नरेश वर्मा, प्राचार्य कृष्ण कुमार, सरपंच संदीप व राजेश बुरा सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button