हरियाणा

विधानसभा चुनाव के चलते जोगी समाज ने भरी हुँकार, चाहिए दो सीट

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते जोगी समाज में भी हुँकार भरी है। जोगी समाज की मांग है कि उनकी आज तक सभी राजनीतिक पार्टियों ने अनदेखी की है और अब उन्हें प्रदेश में विधानसभा की 2 सीटें चाहिए।जो पार्टी उन्हें सम्मान देगी जोगी समाज भी उसी का साथ देगा। 22 सितंबर को रोहतक में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कर शक्ति प्रदर्शन भी किया भी जाएगा।

राजनीतिक पार्टियों की अनदेखी का शिकार हुए जोगी समाज ने हरियाणा विधानसभा के चुनाव के चलते दो टिकटों की मांग की है। जोगी समाज का कहना है कि उनकी आज तक सभी राजनीतिक दलों ने अनदेखी की है जो अब सहन नहीं होगी। उनका कहना है कि उन्हें विधानसभा में 2 सीटें चाहिए और जो भी राजनीतिक दल उनकी मांग पूरी करता है जोगी समाज उसका पूरी तरह से साथ देगा।जोगी समाज ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों की जानकारी।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

जोगी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश जोगी ने ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 22 सितंबर को रोहतक में जोगी समाज का एक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होगा और प्रदेश की राजनीति में भागीदारी और उनके चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगा। उन्होंने कहा कि उनकी सभी राजनीतिक दलों से मांग है कि हर जिले में गुरु गोरखनाथ के नाम से एक चौक हो और हरियाणा में विश्वविद्यालय में गुरु गोरखनाथ के नाम से पीठ भी स्थापित हो। उन्होंने कहा कि सोनीपत और भवानी से उनकी मांग है कि 2 टिकटें विधानसभा के चुनाव के चलते उन्हें यहां से दी जाए जो भी राजनीतिक दल उनका साथ देगा पूरा जोगी समाज उसके साथ होगा।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button