राष्‍ट्रीय

विधानसभा चुनाव में गुरुग्राम पुलिस द्वारा अवैध हथियार सहित सप्लायर व 6 ग्राहक पकड़ना चौंकाने वाला मामला।

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस ने विधानसभा चुनाव के चलते सीपी विकास अरोड़ा के निर्देश में प्रभावी रूप से ‘ऑपेरशन आक्रमण’ चलाया हुआ है। जिसके तहत अपराध शाखा के एसीपी मनोज कुमार की देखरेख में उप-निरीक्षक मनोज कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से मिली सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पंचगांव चौक, गुरुग्राम के पास से 01 युवक को 01 अवैध हथियार सहित काबू करने में सफलता हासिल की, जिसकी पहचान अनुज सिंह निवासी पंडरी, जिला भिंड, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जा से 01 अवैध पिस्टल बरामद होने पर उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के सम्बन्धित धाराओं के तहत पुलिस थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

वहीं आरोपी से प्रारम्भिक पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि यह खरगोन (मध्य-प्रदेश) से करीब 22 हजार रुपए प्रति पिस्टल के हिसाब से खरीदकर लाता है और गुरुग्राम में 40-50 हजार रुपए प्रति पिस्टल के हिसाब से सप्लाई करता है। इसके द्वारा गुरुग्राम में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग लोगों को पिस्टल बेचे गए है।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस द्वारा तत्परता से आगामी कार्यवाही करते हुए रविवार को अलग-अलग स्थानों से उपरोक्त आरोपी/इसके द्वारा अन्य लोगों को सप्लाई किए गए हथियार खरीदने वाले 06 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। जिनकी पहचान 1. तरुण निवासी गाँव ग्वालियर पंचगांव (गुरुग्राम), 2. सौरभ निवासी गाँव कुकडौला पंचगांव (गुरुग्राम), 3. सचिन निवासी गाँव पुरे मोहिनी, जिला रायबरेली उत्तर-प्रदेश वर्तमान निवासी ओम नगर (गुरुग्राम), 4. मयूर निवासी गाँव जौनावास (रेवाड़ी), 5. तरुण उर्फ बाबा निवासी गाँव गढ़ी हरसरू (गुरुग्राम) व 6. प्रेम चंद निवासी समसाबाद, पुन्हाना (नूंह) के रूप में हुई।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी तरुण को थाना खेड़की दौला के एरिया से 01 अवैध पिस्टल सहित, आरोपी सौरभ को थाना सैक्टर-10A के एरिया से 01 अवैध पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस सहित, आरोपी सचिन को थाना सैक्टर-9A के एरिया से 01 अवैध पिस्टल सहित, आरोपी मयूर को थाना पटौदी के एरिया से 01 अवैध पिस्टल सहित, आरोपी तरुण उर्फ बाबा को थाना सैक्टर-10A के एरिया से 01 अवैध पिस्टल सहित तथा आरोपी प्रेम चंद को थाना शहर सोहना के एरिया से 01 अवैध पिस्टल सहित काबू किया गया तथा इनके कब्जा से अवैध हथियार बरामद होने पर इनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में शस्त्र अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके कार्रवाई की जा रही है।
वहीं पुलिस ने आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड का अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी सौरभ के खिलाफ लड़ाई-झगड़ा करने, मादक पदार्थ रखने/बेचने व अवैध हथियार रखने के सम्बन्ध में 03 अभियोग, आरोपी तरुण के खिलाफ 02 अभियोग मारपीट करने के सम्बन्ध में तथा आरोपी तरुण उर्फ बाबा के खिलाफ दहेज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में 01 अभियोग पहले भी अंकित है। पुलिस इस मामले को गंभीरता लेते हुए जांच पड़ताल कर रही है। चुनाव के समय अवैध हथियार लेकर घूमना पुलिस के लिए भी एक चुनौती से काम नहीं है।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button