हरियाणा

विधानसभा चुनाव में जैन समाज करेगा बीजेपी का बहिष्कार मंदिर के पास पड़ी गन्दगी से नाखुश

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Weather Update: हरियाणा सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम? देखें अपने राज्य का हाल

गुरुग्राम में गंदगी से वैसे तो पूरा निगम क्षेत्र परेशान है, लेकिन जैकबपुरा स्थित बने प्राचीन जैन मन्दिर के पास जमा गंदगी से परेशान होकर एक बड़ा निर्णय समाज ने ले लिया है। जैन समाज की ओर से कहा गया है कि जैकबपुरा में श्री दिगंबर जैन मंदिर जी व जैन धर्मार्थ चिकित्सालय व पक्षियों के अस्पताल के आसपास कई वर्षों से गंदगी की भरमार रहती है। जिसकी सीएम तक शिकायत भी कर ली गई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। जिससे ना खुश होकर जैन समाज ने निर्णय लिया है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का बहिष्कार किया जाएगा।

जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन (एडवोकेट) ने कहा कि जैकबपुरा में जैन मंदिर जी, धर्मार्थ चिकित्सालय, राजकीय कन्या स्कूल, सेंट क्रिस्पन स्कूल है, जिसमें हजारों विद्यार्थी हैं। अभय जैन ने कहा कि जैन बारादरी के तीन तरफ गंदगी का साम्राज्य है। पिछले कई साल से यहां पर गंदगी ही गंदगी नजर आती है। जैन समाज की ओर से नगर निगम, जिला प्रशासन को लिखित में यहां की शिकायत तस्वीरों के साथ की गई, लेकिन किसी ने भी यहां सफाई की जहमत नहीं उठाई। थक-हारकर शिकायत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजी गई। उन्हें बताया गया कि यहां की प्रशासन, नगर निगम किस तरह से काम कर रहा है। शहर की सफाई करने में कोई भी गंभीर नहीं है। जैन समाज के प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री रहते हुए शहर में सफाई को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे। यहां तक कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तो अधिकारियों का वेतन काटने के भी आदेश दिए थे। इसके बाद भी कोई अधिकारी सफाई के प्रति गंभीर नहीं हुआ। जैन समाज में शासन-प्रशासन के प्रति रोष है। जैन समाज के लोगों का कहना है कि जब सरकार गंदगी का ही समाधान नहीं करवा पाई तो फिर और विकास क्या करवाएगी। जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन (एडवोकेट) ने कहा कि जैन समाज गुडग़ांव विधानसभा के चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेगा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

Back to top button