विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के लक्ष्य को लेकर चुनाव में उतरेंगे – मनोहर लाल
सत्यखबर हिसार (विनोद सैनी) – राजकीय कालेज मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान लोकसभा चुनावों में बीजेपी की भारी जीत होने के बाद मुख्यमंत्री खुद कायकर्ताओं पर पुष्प की वर्षा करके उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर वितमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि मंत्री ओपी धनखड, राज्य मत्री कृष्ण बेदी, सांसद बृजेद्र सिंह, डा कमल गुप्त, रणबीर गगवा, सहित अन्य बीजेपी के वरिष्ठ पदादिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य मंत्री ने कहा कि 60 वोटों पर एक पन्ना प्रमुख बीजेपी ने बनायाए जिसके कारण बीजेपी ने अद्वितीय जीत दिलाई। सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं। सीएम ने पन्ना प्रमुखों के लिए गीत बनाने वाली मंडली को 21 हजार रुपए की घोषणा की।विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के लक्ष्य को लेकर चुनाव में उतरेंगे।
हिसार के राजकीय कालेज मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान लोकसभा चुनावों में बीजेपी की भारी जीत होने के बाद मुख्यमंत्री खुद कायकर्ताओं पर पुष्प की वर्षा करके उनका अभिनंदन किया। मुख्य मंत्री ने कहा कि 60 वोटों पर एक पन्ना प्रमुख बीजेपी ने बनायाए जिसके कारण बीजेपी ने अद्वितीय जीत दिलाई। सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं। सीएम ने पन्ना प्रमुखों के लिए गीत बनाने वाली मंडली को 21 हजार रुपए की घोषणा की। मुख्य मत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने एम्पलीफायर बनकर मोदी की आवाज को जन जन तक पहुंचाया है।
उन्होने कहा कि देश भक्ति की भावना के कारण 1971 में पहले से ज्यादा बहुमत देकर जनता ने इंदिरा की सरकार बनाई। आज पूरे देश में बीजेपी ने अपनी सरकार पूरे बहुमत के साथ बनाई है और बीजेपी ने देश में अपनी विचारधारा लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग देश के टुकडे करके सत्ता पाना चाहते है बीजेपी देश आगे बढाया और देश की सुरक्षा के लिहाज से अच्छे कदम उठाए है। मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी देश को विकास के रास्ते पर ले जारही है और इस देश को विश्व में गुरु बनाना है। मुख्य मंत्री नेकहा कि युवा मेहनत फल मिला है उन्हें काम लिा है। महिलाएं सुरक्षा और लिंग अनुपात में वृद्धि से खुश है किसानों को फ सल बीमा योजना से भारी लाभ मिला है उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में व्यापारियों को कोई फिरौती नहीं देनी पड़ती है।
खिलाडिय़ों को उनकी मेहनत के लिए नई खेल नीति में नॉकरिया दी गई है तथा शहीदों के परिवारों में 350 नॉकरिया दी गई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं की अमर्यादित भाषा बढ़ेगी लेकिन हम भाषा को मर्यादित रखेंगे। जनता को अमर्यादित भाषा पसंद नहीं वह इसका जवाब उनको देगी। मुख्य मत्री ने कहा कि 20 से 30 साल पहले चुनाव रोटी कपड़ा और मकान को लेकर चुनाव होते थे लेकिन आज बिजली सड़क और पानी तथा विका को लेकर चुनाव होता है। 104 गांवों में से 98 गांवों में पीने के पानी को लेकर काम चल रहा है बचे हुए गांवों में भी जल्द काम शुरू किया जाएगा हाइवे से लेकर छोटी सड़कों के निर्माण का कार्य किया है।
उन्होने कहा कि आने वाले समय में सरकार हैल्थ व एजुकेशन पर अपना काम करेगी। जातीए क्षेत्र और वर्गों में प्रदेश को नहीं बटने देगें और राजनीति में जातिवाद का कोई स्थान नहीं होगा। पड़ोसी राज्यों से मुकाबला कर उनसे आगे हरियाणा प्रदेश को अव्वल स्थान पर लाएगें। विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के लक्ष्य को लेकर चुनाव में उतरेंगे।