हरियाणा

विधानसभा सत्र में फिर गूंजेगा एसवाईएल और किसानों का मुद्दा – अभय चौटाला

सत्यखबर बहादुरगढ़ (योगेन्द्र सैनी) – 2 अगस्त से शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा के आखिरी सत्र में एक बार फिर से एसवाईएल और किसानों का मुद्धा गरम रहने वाला है। इंडियन नेषनल लोकदल के प्रधान महासचिव और विधायक अभय चौटाला ने खुद बहादुरगढ़ में ये बात कही है। अभय ने कहा कि सत्र के दौरान इनेलो एक तारीख तय कर सरकार को उस तारीख तक एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करने को कहेगी। लेकिन अगर फैसला लागू नही हुआ तो पहले हुये आन्दोलन से भी बड़ा आन्दोलन किया जायेगा। अभय ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा का मुद्धा भी सत्र के दौरान उठाने की बात कही। अभय ने कृशि मंत्री ओमप्रकाष धनखड़ के लिये तू तड़ाक भी भाशा में कहा कि विधानसभा में पूछूंगा कि तेरे त खूड नही, तू गांव से निकाला हुआ, तैने के बेरा खेती करण का। यही जेपी नड्डा के दौरे पर टिप्पणी करते हुये कहा कि नड्डा आये या लड्डा आये विधानसभा चुनावों में हरियाणा से भाजपा का जाना निश्चित है।

हरियाणा के किसानों की जीवन रेखा कही जाने वाली एसवाईएल को लेकर प्रदेश में सैंकड़ों आन्दोलन हुये हैं। इंडियन नेशनल लोकदल ने तो एसवाईएल को मुख्य मुद्धा भी बना रखा है। विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर इनेलो एसवाईएल के मुद्धे पर सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार हो गई है। सरकार के आखिरी सत्र में भी एसवाईएल का मुद्धा गरम रहेगा। अभय चौटाला ने कहा कि सत्र के दौरान ही इनेलो एक तारीख तय कर सरकार को बतायेगी कि इस तारीख तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करो। अगर फैसला लागू नही हुआ तो पहले से भी बड़ा आन्दोलन होगा और वो आन्दोलन तब तक खत्म नही होगा जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू नही हो जाता।

एसवाईएल निर्माण के लिये सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और केन्द्र सरकार को 3 सितम्बर तक फैसला लागू करने के निर्देष दे रखे हैं। अभय चौटाला ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा लागू करने पर कृशि मंत्री ओमप्रकाष धनखड़ की भी जमकर खिंचाई की। भाशा की मर्यादा लांघते हुये उन्होने कहा कि वो सत्र के दौरान पूछेंगे कि तेरे त एक भी खूड नही है, तू तो गांव से निकाला हुआ है, तैने के बेरा खेती के हो है। उन्होने कहा कि अब तो ये सरकार जमीन को ब्यौरा मांग रही है लेकिन आगे ये किसान से उसके एक एक पषु का ब्यौरा भी मांगेगे।
बाईट अभय चौटाला।

अभय चौटाला बहादुरगढ़ में इनेलो की चुंदड़ी चौपाल में शामिल होने आये थे। यहां महिलाओं की भीड़ देखकर अभय काफी उत्साहित भी दिखाई दिये। भाजपा के 75 प्लस के नारे को साकार करने के लिये रोहतक प्रवास पर आये राश्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी अभय ने तंज कस दिया है। उन्होने कहा कि नड्डा आये या लड्डा आये ,आने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा से भाजपा को जाना होगा। और 75 प्लस की बात करने वालों की 5 सीट भी नही आयेंगी।

विधानसभा चुनावों की अपनी तैयारियों का जिक्र करते हुये अभय ने कहा कि हर विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर जारी है। 20 अगस्त तक 90 विधानसभाओं का दौरा पूरा हो जायेगा। इसी तरह से इनेलो युवा टीम भी गांव गांव और षहर षहर जा रही है। अभय ने कहा कि इस बार विधानसभा के कार्यकर्ता ही टिकट के लिये पैनल तैयार करेंगे और उन्ही में से विधानसभा की टिकट दी जायेगी। अभय ने कहा कि इनेलो विधानसभा चुनावों में 33 प्रतिषत टिकट महिलाओं को देगी।

अभय चौटाला ने कहा कि जो नेता उनकी पार्टी छोड़कर गये हैं उन्हे कहीं टिकट नही मिलने वाली और उनके पास पछताने के अलावा कुछ भी नही होगा। इस दौरान पूर्व विधायक एसोसिएषन के अध्यक्ष नफे सिंह राठी भी उनके साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button