हरियाणा
विधायक जसबीर देशवाल से मिले भाजयुमो के सदस्य
सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – जन आशीर्वाद यात्रा की सफलता को लेकर भाजयुमो सदस्यों ने विधायक जसबीर देशवाल से मिले। अपने संबोधन में विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि सडक़, बिजली, पीने का साफ पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास जैसी बुनियादी जरूरतों पर हलके में सबसे ज्यादा काम हुआ।
उन्होंने बताया कि जनता का आशीर्वाद मुख्यमंत्री के साथ है और आगामी विस चुनाव में भाजपा अस्सी से ज्यादा सीटें लाएगी। उन्होंने बताया कि हर गांव में सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए जागरूकता अभियान चलायेंगे और सदस्यता अभियान के जरिये संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रिन्स, अंकित सहल, सोनू, रविन्द्र, राजेन्द्र, सुमित ठाकुर, आकाश, सुरेन्द्र, नीरज, पल्लू, सुरेश व जयभगवान जोगी इत्यादि लोग मौजूद थे।