ताजा समाचार

विभिन्न एजेंडों को लेकर जिला परिषद की सामान्य बैठक संपन्न

 

सत्य खबर पानीपत, 28 जून।
जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार की उपस्थिति में शुक्रवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष काजल ने की। उन्होंने कहा कि जिले में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी सभी जिला परिषद सदस्यों को साथ लेकर विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं बरता जाएगा ।उन्होंने सभी से मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा हुई।
जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई उनमें 15 वित्त आयोग की नई ग्रांटो के कार्य स्वीकृत कराने , राज्य वित्त आयोग के सभी विकास कार्याे की प्रगति के बारे में एवं स्वीकृत राशि से अधिक अदायगी के उपरान्त स्वीकृति लेने एवं पूर्व में स्वीकृत की गई लाईटो एवं एमएसके की जगह उपलब्ध करवाने के बारे में भी चर्चा हुई।
मीटिंग में जनसंवाद पोर्टल के तहत टेबल 3 से संबंधित प्राप्त मांगों की प्रगति पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की प्रगति , जिला परिषद कार्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आधारभूत संरचना के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

Back to top button