हरियाणा

विश्व जल दिवस पर जिले के स्कूलों में जल संरक्षण का पाठ पढ़ा दिया जल बचाने का संदेश

सत्यखबर,सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा)

२२ मार्च विश्व जल दिवस जिलेभर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिले के विभिन्न गांवों में स्कूल रैली, कम्यूनिटी रैली, भाषण प्रतियोगिता आदि के माध्यम से विद्यार्थियों, ग्रामीणों व ग्राम जल एवं सवच्छता समिति सदस्यों को विश्व जल दिवस के मौके पर जल संरक्षण व आओ जल बचायें, पानी को व्यर्थ न बहायें आदि विषयों के माध्यम से जागरूक किया गया। यह जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि जिले में कार्य कर रही जल एवं सवच्छता सहायक संगठन की टीमों द्वारा विभिन्न गांवों में सहायक गतिविधियों के माध्यम से पानी को व्यर्थ बहने से रोकने के लिए विभिन कार्यक्रम आयोजित किये गये। उन्होंने कहा कि जिला महेन्द्रगढ़ विश्व स्तर पर डार्क जोन में है। यहां के लोगों को इस विषय को गंभीरता से लेने की जरूरत है और भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण के साथ-साथ व्यर्थ में बह रहे जल को रोकने की जरूरत है। इसके साथ-साथ भूमिगत जल को रिचार्ज करने के तरीकों को भी अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जल की बर्बादी को रोकना हमारे व्यवहार में लाना होगा। तभी पानी की कीमत जान कर उसे व्यर्थ बहने से रोक सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ नारनौल के बी.डी.पी.ओ. कार्यालय में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए बीआरसी इंद्रजीत ने कहा कि पानी हमारे जीवन का आधार है। पानी बचाने के लिए हमें किसी एक दिन का निणर्य नहीं लेना चाहिए इसे तो हमें रोजाना बचाने की जरूरत है। इसके साथ-साथ जल एवं सवच्छता सहायक संगठन की टीम द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों, आंगनबाडिय़ों में जल दिवस मनाया गया। गांव आकोदा के राजकीय स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए बीआरसी अनिता भाटी ने बताया कि ये धरती एक घड़े के सामान है लगातार पानी पीने से ये घड़ा खाली हो रहा है। इसे भरने के लिए भी हमें उपाय करने जरूरी है। इसके अलावा गांव गादड़वास, जाट, नीरपुर, सीहमा, रसूलपुर, लहरोदा के राजकीय स्कूल में भी बच्चों को जल संरक्षण का पाठ पढ़ाया गया। इस मौके पर शत्रुघन भारद्वाज, मंजू यादव, डिपंल, दिनेश, निशा यादव, महेश कुमार, संदीप कुमार, रितु चौधरी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button