वेदांता इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव कलौदा खुर्द स्थित वेदांता इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जो हर वर्ष की तरह काफ ी शानदार व सराहनीय रहा। प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों में हर विषय में काफी प्रतिस्पर्धा रही। स्कूल में कक्षाओं में अव्वल रहे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। चेयरमैन रवि श्योकन्द, निदेशक प्रदीप नैन व प्राचार्या वीना डारा ने अव्वल स्थान अर्जित विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय में 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले 10 विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया, जिनमें से रितिका पुत्री रविन्द्र ने निरंतर तीन वर्षों से उपस्थित रहते हुए इस वर्ष भी यह पुरस्कार हासिल किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार प्राचार्या द्वारा वितरित किए गए। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में रंजना, गौरव, ज्योति, रितु व स्नेहा आदि के नाम शामिल थे। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।