शनिवार को ठेका पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर सुधार मंडल में दिया धरना
सत्यख़बर जींद(इंद्रजीत शर्मा)
शनिवार को ठेका पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर सुधार मंडल में धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की यहां पर सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है जिससे वे बिना वेतन काम कर रहे हैं जिसके चलते हुए हड़ताल पर जाना पड़ा हैं अगर फिर भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे अनिच्छित कालीन हड़ताल पर जाने पर मजबूर होंगे यहाँ पर सफाई कर्मचारी सुमित ने कहा कि जब वह शहर और गलियों में सफाई करनी बन्द कर देंगे ओर तब जाकर प्रशासन की आँख खुलेगी ओर तब जाकर प्रशासन को पता चलेगा इन कर्मचारियों ने कहा कि उनको 4 महीने से मेहनताना नही मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है हर कर्मचारी दुखी है और कोई कर्मचारी किराये पर बैठा है और उनको पैसे नही मिले तो उनके घर का गुजारा कैसे हो पायेगा यहाँ पर कर्मचारी विजय ने बोलते हुए कहा कि नगर परिषद जींद में श्री श्याम एसोसिऐट के अंतर्गत ठेके पर लगे हुए है लेकिन उनको पिछले 4 महीनों से वेतन नही मिला है जिससे वे कंगाली के हालत में पहुँच गए है और मई के महीना भी जा चुका है और वे अब तक अपने बच्चो का स्कूल में दाखिला भी नही करवा पाए है और राशन देने वालो ने उनका राशन भी बंद करदिया है जिसके चलते उनका गुजारा नही हो पा रहा है और वे हड़ताल पर गए है अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नही किया तो वे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे