शहीदों की याद में जोश के साथ निकाली तिरंगा यात्रा,युवाओं ने शहीदों के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
सत्यखबर,रेवाड़ी(संजय कौशिक )
विकास और भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दों को लेकर भले ही आज भी देश में बड़ी बहस चल रही हो, लेकिन युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने में बीजेपी का एक बड़ा योगदान दिखाई पड़ रहा है। इसी के चलते बीजेपी युवा मोर्चा के नेतृत्व में आज शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आज रेवाड़ी में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें करीब एक हजार बाइक सवार युवाओं ने भाग लिया और लघु सचिवालय स्थित लघु सचिवालय पर बने शहीदी स्मारक पहुंच शहीदों को नमन किया तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर युवाओं का प्रोत्साहन करते हुए भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि देश के इन तीन वीर सपूतों को कभी भुलाया नहीं जा सकता, जिन्होंने हंसते-हंसते देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। युवाओं को ऐसे वीर सूपतों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके पदचिन्हों पर चलकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।