राष्‍ट्रीय

शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हुए कैंप में 114 यूनिट किया रक्तदान

सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

पतराम नगर स्थित जैन स्थानक में जैन सभा व वर्धमान जैन स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में पुलवामा मेंं शहीद हुए जवानों को याद करते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कैंप जैन मुनि प्रकाश और रोहित मुनि के सानिध्य में लगाया गया। कैंप मेें मुख्यातिथि के तौर पर दीनानाथ गर्ग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में तेजवंत गोयल ने शिरकत की। मुख्यातिथि दीनानाथ गर्ग ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों पर पूरे देश को फर्क हैं, इसलिए उनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। जिस कारण प्रत्येक भारतवासी का फर्ज बनता है कि शहीद हुए परिवार के पालन-पोषण के लिए अपनी नेक कमाई से कुछ न कुछ अवश्य दान दें। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर मेंं कोई कमजोरी नहीं आती है, बल्कि नये रक्त का संचार होता है। इसलिए हर 3 महीने के बाद अवश्य रक्तदान करना चाहिए। कैंप में रक्तदाताओं में जोश देखते बनता है, जिससे कैंप में 114 यूनिट रक्त एकत्रित हुए। इस अवसर पर प्रधान राजेश जैन, नरेश जैन, हिमांशु जैन, निपुन, दिनेश गर्ग, पुनीत मित्तल, दमन, सौरव आदि मौजूद रहे।

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

Back to top button