हरियाणा

शाक्य समाज बुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने के लिए मिला मुख्यमंत्री से

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- आगामी मई माह में जीन्द जिले में प्रदेश स्तरीय बुद्ध जयंती समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होने के लिए शाक्य समाज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने प्रस्ताव रखा, जिसमें मुख्यमंत्री ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। शाक्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष बलवान शाक्य ने बताया कि समाज के प्रतिनिधियिों से सीएम मनोहरलाल ने मुलाकात कर उनसे इस समारोह में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी सरकार है जो समाज हित और देश हित के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास पर जोर देने के साथ-साथ 36 बिरादरी को साथ लेकर काम कर रही है। मान सिंह शाक्य ने कहा कि प्रदेश में किसी भी जाति और धर्म को लेकर पक्षपात नहीं हो रहा है । मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में बलवान शाक्य, मान सिंह, कृष्ण, ज्ञान चंद, सरवन, रमेश शाक्य, निशा शाक्य, सावित्री देवी सहित अनेक लोग शामिल रहें।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button