राष्ट्रीय
शानदार रहा आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की नर्सरी से आठवीं तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य ने कहा कि सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों सहित विद्यालय में खुशी, उमंग व उत्साह का माहौल रहा।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वो मेहनत कर अपना लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों मेें भाग लेना चाहिए, ताकि वो अपना भविष्य उज्जवज बना सकें। इस अवसर पर प्रबंधक समिति ने सफल विद्यार्थियों को शानदार परीक्षा परिणाम की बधाई दी।