हरियाणा

शार्ट सर्किट की आग से दस लाख की दुकान हुई राख

सत्यखबर,टोहाना(सुशिल सिंगला  )

शाट सर्किट की आग पवन के अरमानों पर बिजली बन कर गिरी जिससे उसकी दुकान में रखा लगभग दस लाख का सामान जलकर राख हो गया। इससे साथ ही उसके सपने भी जलकर राख हो गए। दुकान मालिक पवन ने बताया कि आग से लगभग दस लाख का सामान जलकर राख हो गया, रात को 11 बजे पड़ोसी ने बताया दुकान में आग लग गई तो दो गाडियो ने दो घण्टे में आग पर काबू पाया, आग से फर्नीचर, इन्वर्टर बैटरी, समान जलकर राख हो गया। पवन कुमार ने बताया कि इस आग से उसकी दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया जो बचा है वो भी लायक नहीं रहा उसने बताया कि इस दुकान से उसके बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है उसने सरकार से इस दुख की घड़ी में उभरने के लिए मुआवजे की मांग की है।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

 

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button