शार्ट सर्किट के कारण सुताना मे आग लगी
450 एकड़ के करीब गेहूं की फसल व 500 एकड़ फांस जला
सत्यखबर, मतलौडा (राजीव शर्मा) – क्षेत्र मे आज फिर आग ने कहर भरपाया कुछ ही पलो मे किसानो की 6 माह की मेहनत राख कर दी। क्षेत्र मे सबसे पहले डीएवी स्कूल थर्मल के सामने गांव सुताना के खेतो मे हॉट लाईन मे शार्ट सर्किट हुआ और वहां पर बलवान के खेतो मे आग लग गई। हवा के रूख के कारण आग आगे बढ़ती रही और आग सुभाष के खेतो मे पहुचंकर खेतो के साथ लगती फैक्टरियो तक पहुंच गई। फैक्टरी मालिको ने सभी कर्मीयो को बाहर निकाल दिया और पेड की टहनियो से आग बुझाने लगे।
ऊंटला वासी सुभाष पुत्र जिले सिंह के 9 एकड़ के गेंहू की फसल व 3 एकड़ के फांस जल गए। उसके बाद दोपहर लगभग 12:15 बजे गांव ब्राह्मण माजरा में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। जिसमें देवी चंद पुत्र श्री रविदत्त के 3 एकड़ गेहूँ, अजीत पुत्र बालकिशन आधा एकड गेहूँ, ईश्वर पुत्र सीताराम आधा एकड, राजपाल पुत्र रतिराम 8 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गए। इसके बाद आग आगे बढ़ते हुए गांव कालखा के खेतों में आ पहुंची। जिससे गांव कालखा में धर्मवीर पुत्र जिले सिंह साढे 3 एकड़ गेहूं, सत्यवान पुत्र मांगेराम आधा एकड, पूर्ण सिंह पुत्र सुंदरा 8 एकड़ गेहूँ, वेद सिंह पुत्र मानसिंह ढाई एकड, सुल्तान पुत्र मांगे साढ़े 3 एकड, राजवीर पुत्र रामकुमार साढ़े 10 एकड़, राजेंद्र पुत्र धजाराम साढे 6 एकड, जय प्रकाश पुत्र रामकिशन साढे 3 एकड़ गेहूं, कृष्ण पुत्र धजाराम ढाई एकड़ गेहूं, लहणा सिंह पुत्र श्री हरिराम डेढ़ एकड, चंद्रभान पुत्र ज्ञानीराम डेढ़ एकड़, राममूर्ति पुत्र रामदत्त डेढ़ एकड़, रघुवीर पुत्र मांगेराम 1 एकड़, सोमपाल पुत्र ताराचंद 1 एकड़, जगमंदिर पुत्र रविदत्त साढ़े 3 एकड़, पुरुषोत्तम पुत्र प्यारेलाल ढाई एकड ईख, श्रीराम पुत्र रामदिया साढे 8 एकड़, ध्यान सिंह पुत्र रामस्वरूप साढे 4 एकड़ गेहूं, रामस्वरूप पुत्र कीड़ा सिंह 4 एकड, रामगोपाल पुत्र चंदन डेढ़ एकड़ गेहूं, कवरभान पुत्र मुंशी 2 एकड़, लहनासिंह सिंह पुत्र हरिराम एक एकड, नरेश पुत्र कलीराम 1 एकड, रविंद्र पुत्र कलीराम 1 एकड़, संजय पुत्र रतन सिंह 1 एकड़, रविंद्र पुत्र हरिराम डेढ़ एकड़, सोमा पुत्र तारा डेढ़ एकड़, रामदिया पुत्र कपूरा 1 एकड़, लक्ष्मीनारायण 1 एकड़, ज्ञानीराम पुत्र चंदू आधा एकड, सोमदत्त पुत्र रामकुमार डेढ़ एकड़, रामहेर पुत्र राममूर्ति डेढ़ एकड़ के गेंहू जलकर राख हो गए।
तेज हवा के कारण आग का रूख भी तेजी से आगे बढ़ता चला गया और आग भादड़ गांव के खेतों में प्रवेश कर गई। जिससे गांव भादड वासी लक्ष्मण पुत्र नगीना एक एकड, बलवान पुत्र सिंधु डेढ़ एकड, बलवान पुत्र चंद्रभान 1 एकड़, हवा सिंह पुत्र मनफूल 1 एकड़ के गेंहू खेत में खड़े खड़े जल गए।
गांव ब्राह्मण माजरा के 60-70 एकड़ के फास व कालखा के लगभग 450 एकड़ फास वह गांव भादड के लगभग 15 एकड़ फास जलकर राख हो गई।
फायर ब्रिगेड व स्थानीय वासियों द्वारा आग पर काफी महेनत से कईं घंटो बाद काबू पाया गया। जिसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
इसके अलावा तीसरी घटना गांव धर्मगढ़ में अज्ञात कारणों से फांस में आग लग गई। जिससे गौशाला की भूमि के लगभग 5 एकड़ गेंहू के फांस जल गए। फायर ब्रिगेड ने जल्दी ही मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
क्षेत्र में चौथी घटना गांव उरलाना के खेतों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। वहां पर भी किसानों की लगभग 50 एकड़ गेंहू की फसल जल कर राख हो गई।
ग्रामीणो राजेश, सुनील कुमार, राजदीप, गोल्डी, अनूप, बलकार, सतीश व प्रमोद आदि ने बताया कि वो दो दिन पहले ही इस बारे मे बिजली विभाग को सूचना देकर आए थे कि हॉट लाईन से कई बार चिंगारी निकलती है। इससे फसल को नुकसान हो सकता है परन्तु किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया। दो दिन पहले गांव जाटल मे भी हॉट लाईन मे शार्ट सर्किट के कारण आग लगने के कारण करीब 45 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी।