हरियाणा

शास्त्री नगर में पीने का पानी न मिलने पर महिलाओं ने फोड़े मटके

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- कई दिनों से शास्त्री नगर में पीने के पानी न आने से महिलाओं व पुरूषों ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के सामने खाली मटके फोड़े और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्षद रमेश तूफान, सिंकन्दर पेेंटर एवं कालोनी वासियों एनरसी, बसाऊ, जगदीश, दर्शना, सोनिया, कविता, रमन, कुलदीप आदि का कहना है कि उनके घरों में कई दिनों से पानी की सप्लाई नहीं आ रही है, जिस कारण गर्मी के मौसम में भी उनको दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उनके घरों में पीने के पानी की पाइप तो लगी हुई है, लेकिन उसमें पानी नहीं आ रहा है और जो पानी आ रहा है, वो शुरू के मकानों में ही आता है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में बच्चों को बिना नहाये ही स्कूल भेजना पड़ता है। जिससे उनको स्कूल से डांट भी पड़ती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनकी कालोनी की पानी की सप्लाई सुचारू रूप से की जाये, ताकि सभी घरों में पीने का पानी पहुंच सके।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

क्या कहते हैं अधिकारी
शास्त्री नगर में अवैध कनैक्शनों की भरमार है, जिस कारण से उनके घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। रही बात, पानी की पाइप दुरूस्त करवाने की, इसके लिए ठेकेदार को कह दिया है। लोगों को परेशानी नहीं होने दी जायेगी।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Back to top button